MELBOURNE: Sixty years after Sir Don Bradman ended his Test career with a batting average of 99.94, a cricket statistician claims that he has found the "missing" four runs that would take the Australian legend's average to the magical 100 mark.
"Don Bradman's Test average - 99.94 runs per dismissal - is entrenched in Australian folklore, and the story of the Don's final innings, out for a duck when just four runs would have taken his average to 100, has been told countless times.
"Just four runs, spread over a career of almost 20 years and more than 197 hours at the crease. It is worth asking: just how sure can we be that the number is correct?" statistician Charles Davis wrote in 'The Sydney Morning Herald' .
"As it happens, my recent research has shown that it could be wrong: a tantalising clue to four missing runs has been found," he claimed.
Davis said he has found the "missing four runs" of Sir Don, who passed away in 2001, in some previously undiscovered Test statistics after extensive research.
"In the scorebook of the epic eight-day fifth Test of 1928-29 against England in Melbourne, won by Australia by five wickets, there is a "problem" boundary in the final stages, when Bradman was batting with Jack Ryder," he elaborates.
"The relevant sections of Bill Ferguson's original score are illustrated: there are four runs attributed to Ryder that are in the wrong place in both the batting section of the score and in the bowling section (Maurice Tate's 35th over). There is no doubt that a recording error of some kind has occurred. So where do these runs belong?," he asked.
"The relevant sections of Bill Ferguson's original score are illustrated: there are four runs attributed to Ryder that are in the wrong place in both the batting section of the score and in the bowling section (Maurice Tate's 35th over). There is no doubt that a recording error of some kind has occurred. So where do these runs belong?," he asked.
"Perhaps Ryder scored them at some other point of the innings. Perhaps they were not scored at all (in which case Australia, technically, did not win the match). More importantly, perhaps they were scored by Bradman. Just perhaps," Davis says.
He reasons that score-recording is a tedious process and discrepancies cannot be ruled out and such small errors perhaps hold the key to those four runs that would make the most astonishing Test statistic of all time.
"You will not find a scorebook that says Bradman scored x when the accepted score is y. It is more subtle: a batsman's strokes may not add up to his score or, more commonly, there are mismatches between strokes attributed to batsmen and the strokes marked against bowlers," he pointed out.
"There are surviving scorebooks for many Tests of the past. All but seven of Bradman's Tests are represented, preserved in libraries at Lord's, Cricket NSW, and elsewhere."
Davis said most of "these anomalies are inconclusive." "There are a number of possible resolutions to the question over Ryder's four runs in that Melbourne Test of 1928-29. They are complicated by the presence of an unmarked leg bye.
"At least one resolution involves transferring the boundary to Bradman. If so, a "Holy Grail" of statisticians, four more runs to Bradman, has been found, and the "perfect" average of 100.00 achieved," he said.
Davis claims that scorebooks involving Bradman have not been scrutinised properly.
"Most of Bradman's scorebooks have not been checked at this level of detail. It is painstaking work. However, the chances of finding other anomalies, based on experience with many other scores, seem high," he said.
देश की आन मान एवं शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को राष्ट्रीय पर्वो तथा अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर पूरी गरिमा और सम्मानपूर्वक फहराने के लिए कई सावधानियां बरती जानी चाहिए।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के सही एवं गलत तरीके उसके दुरूपयोग तथा उसकी सलामी के बारे में स्पष्ट दिशा निर्देश एवं नियम है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इसके लिए भारतीय झंडा संहिता बनाई गई है। झंडा संहिता के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए राज्यों से अपेक्षा की गई है। इसके बावजूद भी बहुत ही कम लोग शायद इस बारे में जानते होंगे।
संहिता के अनुसार महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम सांस्कृतिक और खेलकूद के अवसरों पर आम जनता द्वारा कागज के बने झंडों को हाथ में लेकर लहराया जा सकता है, लेकिन समारोह के पश्चात इन झंडों को विकृत अथवा जमीन पर फेंका नहीं जाना चाहिए। जहां तक संभव हो ऐसे झंडों का निपटान उनकी मर्यादा के अनुरूप एकांत में किया जाए। इन अवसरों पर प्लास्टिक के बने झंडों का उपयोग बिल्कुल नहीं किया जाना चाहिए। झंडा संहिता के अनुसार जब भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए तो उसे सम्मानपूर्ण स्थान दिया जाना चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज ऐसी जगह पर फहराया जाए जहां से वह स्पष्ट रूप से दिखाई दे। यदि किसी सरकारी भवन पर झंडा फहराने का प्रचलन है तो उस भवन पर रविवार एवं अन्य अवकाश दिवसों में सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक ध्वज फहराया जाए चाहे मौसम कैसा भी क्यों ना हो।
संहिता के अनुसार झंडे को सदा स्फूर्ति से फहराया जाए और धीरे-धीरे एवं आदर के साथ उतारा जाए। झंडे को फहराते और उतारते समय बिगुल बजाया जाता है तो इस बात का ध्यान रखा जाए कि झंडे को बिगुल की आवाज के साथ ही फहराया और उतारा जाए। जब झंडा किसी भवन की खिड़की बालकनी अथवा अगले हिस्से से आड़ा या तिरछा फहराया जाए तो झंडे की केसरी पट्टी सबसे दूर वाले सिरे पर होनी चाहिए। जब झंडे का प्रदर्शन किसी दीवार के सहारे आड़ा और चौड़ाई में किया जाता है तो केसरी पट्टी सबसे उपर रहेगी और जब वह लंबाई में फहराया जाए तो केसरी पट्टी झंडे के हिसाब से दांयी ओर होगी अर्थात झंडे को सामने से देखने वाले व्यक्ति के बांयी ओर होगी। यदि झंडे का प्रदर्शन सभा मंच पर किया जाता है तो उसे इस प्रकार फहराया जाए कि जब वक्ता का मुंह श्रोताओं की ओर हो तो झंडा उनकी दाहिनी ओर रहे अथवा झंडे को दीवार के साथ वक्ता की पीछे और उसके ऊपर आड़ा फहराया जाए। किसी प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर झंडे को सम्मान के साथ और पृथक रूप से प्रदर्शित किया जाए। जब झंडा किसी मोटर कार पर लगाया जाता है तो उसे बोनट के आगे बीचोंबीच या कार के आगे कस कर लगाए हुए डंडे पर फहराया जाए।
संहिता के अनुसार जब राष्ट्रीय ध्वज किसी जुलूस या परेड में ले जाया जा रहा हो तो वह मार्च करने वालों के दांयी ओर अर्थात झंडे के भी दाहिनी ओर रहेगा। यदि दूसरे झंडे की कोई लाईन हो तो राष्ट्रीय झंडा उस लाईन के मध्य में आगे होगा। झंडा संहिता के अनुसार फटा हुआ या मैला-कुचैला झंडा नहीं फहराया जा सकेगा। किसी व्यक्ति या वस्तु को सलामी देने के लिए झंडे को झुकाया नहीं जाएगा। किसी दूसरे झंडे या पताका को राष्ट्रीय झंडे से ऊंचा या ऊपर नहीं लगाया जाएगा और न ही कोई वस्तु उस ध्वज दंड के ऊपर रखी जाएगी जिस पर झंडा फहराया जाता है।
झंडे का प्रयोग न तो वक्ता की मेज को ढकने के लिए और न ही वक्ता के मंच को सजाने के लिए किया जाएगा। केसरी पट्टी को नीचे रखकर झंडा नहीं फहराया जाएगा। झंडे को जमीन या फर्श छूने या पानी में घसीटने नहीं दिया जाएगा। झंडे का प्रदर्शन इस प्रकार बांधकर नहीं किया जाएगा जिससे की वह फट जाए।
झंडा संहिता में झंडे के दुरूपयोग को रोकने के संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए है। इसके अनुसार राजकीय सैन्य केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों से संबंधित शव यात्राओं को छोड़कर झंडे का प्रयोग किसी भी रूप में लिपटने के लिए नहीं किया जाएगा। झंडे को वाहन रेलगाड़ी अथवा नाव की टोपदार छत बगल अथवा पिछले भाग को ढकने के काम में नहीं लाया जा सकता।
झंडे का प्रयोग किसी भवन में पर्दा लगाने के लिए नहीं किया जाएगा। किसी प्रकार की पोशाक या वर्दी के भाग के रूप में झंडा का प्रयोग नहीं किया जाएगा। इसे गद्दियों, रूमालों, बक्सों अथवा नेपकीनों पर काढ़ा नहीं जाएगा। झंडे पर किसी प्रकार के अक्षर नहीं लिखे जाएंगे किसी भी प्रकार के विज्ञापन के रूप में झंडे का प्रयोग नहीं किया जाएगा और न ही उस डंडे पर विज्ञापन लगाया जाएगा जिस पर कि झंडा फहराया जा रहा है।
झंडा संहिता के अनुसार झंडे को किसी वस्तु को प्राप्त करने देने, पकड़ने या ले जाने वाले पात्र के रूप में भी प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय दिवसों पर समारोह के एक अंग के रूप में झंडे को फहराने से पूर्व फूलों की पंखुडियां रखी जा सकती है। झंडे को फहराते समय या उतारते समय या झंडे को परेड में या किसी निरीक्षण के अवसर पर ले जाते समय वहां पर उपस्थित सभी लोग झंडे की ओर मुंह करके सावधान की अवस्था में खड़े होंगे। वर्दी पहने हुए व्यक्ति समुचित ढंग से सलामी देंगे। जब झंडा सैन्य टुकड़ी के साथ हो तो उपस्थित व्यक्ति सावधान खडे़ होंगे या जब झंडा उनके पास से गुजरे तो वे उसको सलामी देंगे। गणमान्य व्यक्ति सिर पर कोई वस्त्र पहने बिना भी सलामी ले सकते हैं।
Abhinav Bindra shows his medal as he stands with silver medallist Zhu Qinan and bronze medallist Henri Hakkinen.
BEIJING: World champion Abhinav Bindra clinched India's first ever individual gold medal at the Olympics, winning 10m air rifle event at the Beijing Games here on Monday.
The 25-year-old, who qualified fourth for the event, shot an overall score of (596+140.5) 700.5 in a thrilling finale which went right down to the last shot.
Bindra's historic feat makes him India's first-ever individual gold medallist, bettering the silver medal feat of double trap shooter Rajyavardhan Singh Rathore in Athens 2004.
"He is the best shooter in the world and I think his is a morale boosting feat for everyone in the contingent," a jubilant Indian Olympic Association President Suresh Kalmadi said after Bindra's win.
"We are all very happy. He is a very hardworking athlete. The entire shooting contingent is celebrating. We are very proud of him and it is just the beginning," national coach Sunny Thomas said.
"Abhinav is a very calm and composed guy and doesn't get very excited," Thomas added.
Bindra, a Khel Ratna awardee, had earlier won the gold medal in 2002 Commonwealth Games in the pairs event and silver in the individual event.
Earlier, Gagan Narang had failed to qualify for the finals of the same event after falling short in the count-back.
The silver in the event went to Chinese Zhu Qinan (699.7) while Finland's Henri Hakkinen (699.4) had to be content with a bronze
Got a million dollars to splurge on a holiday? You stand to figure in the Guinness Book of World Records.
A hotel in the United Arab Emirates (UAE) is hoping to enter the Guinness Book of World Records by offering what is being dubbed as the world's most expensive holiday package.
मेलबर्न। ब्रिटेन में एक अजीब कानून लागू है। इसके अनुसार किसी भी व्यक्ति के संसद भवन में मरने पर रोक लगाई गई है। अब एक जनमत सर्वेक्षण में इस कानून को देश का सबसे बेतुका और मूर्खतापूर्ण कानून करार दिया गया है।
यूकेटीवी गोल्ड नाम के टीवी चैनल द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में सर्वाधिक लोगों ने इस कानून को सबसे हास्यास्पद कानून की संज्ञा दी है। इस सूची में दूसरे नंबर पर वह कानून है, जिसमें कहा गया है कि यदि लिफाफे पर राजा की तस्वीर वाले डाक टिकट को इस तरह लगा दिया जाए कि राजा का सिर उल्टा हो जाए तो वह देशद्रोह माना जाएगा। इस कड़ी में तीसरा स्थान लीवरपुल के उस कानून को हासिल हुआ है जिसके तहत महिलाओं पर 'टापलेस' यानी ऊपर बिना कुछ पहने लोगों के सामने जाने के लिए उनके किसी उष्णदेशीय मछली स्टोर में काम करने की शर्त लगाई गई है।
एक और बेतुका कानून कहता है कि कोई भी व्हेल या बड़ी मछली ब्रिटेन के तट पर पाई जाती है तो उस पर राजा का अधिकार होगा। जनता की राय के आधार पर इस कानून को सबसे बेतुके कानूनों की सूची में सातवां स्थान मिला है।
जनमत सर्वेक्षण में चैनल ने सबसे बकवास अंतरराष्ट्रीय कानून के बारे में भी लोगों की राय मांगी थी। इसमें ओहियो के उस कानून को सर्वाधिक मत मिले, जिसके तहत वहां के निवासियों पर मछली की शराब पीकर नशे में आ जाने पर रोक है।
टोरंटो। हर साल दुनिया भर में लाखों लोग तनाव और अवसाद का शिकार होकर अपनी जिंदगी खत्म कर लेते हैं। उनके इस भयानक इरादे का करीबी लोगों को भनक तक नहीं लगती। लेकिन अब इस दिशा में बड़ी उम्मीद जगी है।
अब यह जानना संभव हो सकेगा कि व्यक्ति कहीं आत्महत्या जैसा कदम उठाने की ओर तो नहीं बढ़ रहा। ऐसा शरीर में मौजूद एक खास प्रोटीन का स्तर जान कर किया जा सकता है। वैज्ञानिकों ने इस प्रोटीन की पहचान कर ली है।
कनाडा के शोधकर्ताओं ने उस रहस्य को सुलझा लेने का दावा किया है जिसके कारण लोग आत्महत्या करते हैं या बहुत गहरे अवसाद का शिकार हो जाते हैं। एक अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि जो लोग आत्महत्या करते हैं, उनके दिमाग में एक खास तरह की प्रोटीन का स्तर बढ़ जाता है।
यूनिवर्सिटी आफ वेस्टर्न ओंटारियो के माइकल पोल्टर और चार्ल्टन यूनिवर्सिटी के हाइमी एनिसमैन के नेतृत्व वाले एक अंतरराष्ट्रीय शोध दल ने अपने अध्ययन के दौरान पाया कि उस खास प्रोटीन का स्तर बढ़ने का उस विशेष जीन पर प्रभाव पड़ता है जो तनाव और चिंता को नियंत्रित करता है।
शवों के पोस्टमार्टम के दौरान इन लोगों ने पाया कि अन्य कारणों से मरने वालों की तुलना में आत्महत्या करने वालों में उस खास प्रोटीन का स्तर अधिक था जो तनाव और चिंता को नियंत्रित करने वाले जीन को प्रभावित करता है। शोधकर्ताओं ने बताया कि इस प्रोटीन से उस विशेष जीन में रासायनिक परिवर्तन होता है जिसे हम 'इपिजेनोमिक रेगुलेशन' प्रणाली के रूप में जानते हैं। इस परिवर्तन का परिणाम यह होता है कि तनाव को नियंत्रित करने वाले जीन या तो काम करना बंद कर देते हैं या फिर गलत ढंग से काम कराना शुरू कर देते हैं। इस तरह तनाव से लड़ने की व्यक्ति की क्षमता को यह बर्बाद कर देता है और व्यक्ति आत्महत्या कर लेता है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि यह खास जीन दिमाग के क्रियाकलाप को नियंत्रित करने में विशेष भूमिका निभाता है।
पोल्टर के अनुसार, इसके रासायनिक बदलाव की प्रकृति दीर्घकालिक होती है। इसकी परिणति अवसाद के रूप में होती है। उन्होंने कहा कि इस अध्ययन के परिणाम ने पूरी तरह से शोध का एक नया रास्ता खोल दिया है। इस खोज से आत्महत्या की प्रवृत्ति से निजात दिलाने वाली दवा विकसित करने में भी मदद मिलेगी।
अध्ययन का यह परिणाम चल रहे उस शोध का हिस्सा है जिसमें इस बात की जांच की जा रही है कि किस तरह जीन में परिवर्तन की अभिव्यक्ति होती हैन्यूयार्क। नारी सशक्तिीकरण के इस दौर में अगर आप किसी अति धनवान कन्या से शादी कर अपनी जिंदगी हसीन करने का सपना देख रहें हैं तो यह अगली ही लाइनों में टूटने वाला है।
विश्व की सर्वाधिक धनवान महिलाओं में से सिर्फ दो ही अकेली हैं। इसलिए इनसे शादी के दावेदारों की संख्या खुद-ब-खुद लगाया जा सकता है। इस सपने के चकनाचूर होने की एक वजह यह भी है कि इन धनवान महिलाओं में से एक भी भारतीय नहीं है। ऐसे में तमाम तरह की परंपराओं वाले इस देश में आपकी उम्मीदवारी अपने आप कमजोर हो जाती है।
विश्व की इन सर्वाधिक धनवान या अरबपति युवा महिलाओं की यह सूची अमेरिका की प्रसिद्ध पत्रिका फोर्ब्स ने जारी की है। 24 से 49 वर्षीय 20 युवा महिला अरबपतियों की यह फेहरिस्त पत्रिका के आनलाइन संस्करण में प्रकाशित की गई है। इसमें हैरी पाटर श्रृंखला की लेखिका जेके रोलिंग व अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बराक ओबामा के प्रचार अभियान की वित्त प्रमुख पेनी प्रिजकर शामिल हैं। इनसे शादी के बारे में सोचना भी गुनाह है क्योंकि इनके पति आपका क्या हाल करेंगे,इससे आप भलीभांति परिचित हैं।
फोर्ब्स की इस लिस्ट में शामिल तुर्की की 35 वर्षीय सेरा सबांकी और 41 वर्षीया फिलिज साहेंक फिलहाल अकेली हैं और यही आपके लिए आशा की किरण भी हैं। सूची की सबसे कम उम्र की अरबपति महिला हिंद हरीरी [24 वर्ष] हैं। हिंद लेबनान के पूर्व प्रधामंत्री रफीकहरीरी की सबसे छोटी संतान हैं। रफीक की हत्या कर दी गई थी। हिंद हारिरी ने कंस्ट्रक्शन, बैंकिंग और मीडिया से संबंधित पारिवारिक कारोबार में हिस्सेदारी हासिल की है।
हारिरी ने विश्व की सबसे कम उम्र के अरबपतियों की फोर्ब्स की सूची में भी दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस सूची में पहला नाम सोशल नेटवर्किग वेबसाइट फेसबुक के संस्थापक 23 वर्षीय मार्क जुकेरबर्ग का है। रपट के मुताबिक 40 से कम उम्र की अरबपति महिलाओं की संख्या वर्ष 2007 में बढ़कर सात हो गई। एक साल पहले इनकी संख्या सिर्फ दो थी। 50 से कम उम्र की अरबपति महिलाओं की संख्या बढ़कर 20 हो गई। वर्ष 2006 में इनकी संख्या 17 थी।
पत्रिका के मुताबिक अरबपतियों की आबादी में केवल दो फीसदी महिलाएं ही 50 साल से कम उम्र की हैं। इनमें विश्व की सबसे अमीर लेखिका रोलिंग,ओबामा की वित्त प्रमुख,तुर्की की चार बहनें,विरासत में संपत्ति पाने वाली दो महिलाएं और दो पूर्व फैक्टरी कर्मचारी शामिल हैं। इन्होंने अरबों डालर का कारोबार खड़ा किया।
इन महिलाओं की प्रशंसा में फोर्ब्स ने कहा है कि यह अकेली हों या विवाहित। स्वयंसिद्ध हों या इन्हें विरासत में संपत्ति मिली हो, इतना निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि इनकी धन अर्जित करने की क्षमताओं की कोई सीमा नहीं है। विश्व की कुछ सबसे बड़ी अर्थव्यस्थाओं से उभरी ये महिलाएं कारपोरेट भूमिका निभा रही हैं। इनकी इस हैसियत केबारे में उनकी दादी-नानी और यहां तक कि माओ ने सपने में भी नहीं सोचा होगा।
WASHINGTON: The pace at which African elephants are being slaughtered for ivory in spite of the 1989 ban is likely to make them extinct by 2020.
The illegal ivory trade is being carried out mostly by large crime syndicates and is being driven by growing markets in China and Japan, where ivory is in demand for carvings and signature stamps called hankos.
The public outcry that resulted in that ban is absent today, and a University of Washington (UW) biologist contends it is because the public seems to be unaware of the giant mammals' plight.
The elephant death rate from poaching throughout Africa is about eight percent a year based on recent studies, which is actually higher than the 7.4 percent annual death rate that led to the international ivory trade ban nearly 20 years ago, said Samuel Wasser, a UW biology professor.
But the poaching death rate in the late 1980s was based on a population that numbered more than one million. Today the total African elephant population is less than 470,000.
"If the trend continues, there won't be any elephants except in fenced areas with a lot of enforcement to protect them," said Wasser.
He co-authored the paper that contends elephants are on a course that could mean most remaining large groups will be extinct by 2020 unless renewed public pressure brings about heightened enforcement.
Wasser's lab has developed DNA tools that can determine which elephant population ivory came from. That is important because often poachers attack elephants in one country but ship the contraband ivory from an adjacent nation to throw off law enforcement.
For instance, 6.5 tonnes of ivory seized in Singapore in 2002 were shipped from Malawi, but DNA tracking showed the ivory came originally from Zambia.
Similarly, a 2006 shipment of 3.9 tonnes seized in Hong Kong had been sent from Cameroon, but DNA forensics showed it came from Gabon.
In addition, in the last few years demand has risen sharply in the US, where much of the ivory is used to make knife handles and gun grips.
In fact, a May report from the Care for the Wild International, a not-for-profit British natural protection organisation, ranks the US second behind China as a marketplace for illegal ivory.
These findings are scheduled for publication in Conservation Biology .
CAMBRIDGE: A US scientist has developed a new way of powering fuel cells that could make it practical for home owners to store solar energy and produce electricity to run lights and appliances at night.
A new catalyst produces the oxygen and hydrogen that fuel cells use to generate electricity, while using far less energy than current methods.
With this catalyst, users could rely on electricity produced by photovoltaic solar cells to power the process that produces the fuel, said the Massachusetts Institute of Technology professor who developed the new material.
"If you can only have energy when the sun is shining, you're in deep trouble. And that's why, in my opinion, photovoltaics haven't penetrated the market," Daniel Nocera, an MIT professor of energy, said in an interview at his Cambridge, Massachusetts, office. "If I could provide a storage mechanism, then I make energy 24/7 and then we can start talking about solar."
Solar has been growing as a power source in the US. But it is still a tiny power source, producing enough energy to meet the needs of about 600,000 typical homes, and only while the sun is shining.
Nocera said his development would allow people to bank solar energy as hydrogen and oxygen, which a fuel cell could use to produce energy when the sun was not shining.