मेलबर्न। ब्रिटेन में एक अजीब कानून लागू है। इसके अनुसार किसी भी व्यक्ति के संसद भवन में मरने पर रोक लगाई गई है। अब एक जनमत सर्वेक्षण में इस कानून को देश का सबसे बेतुका और मूर्खतापूर्ण कानून करार दिया गया है।
यूकेटीवी गोल्ड नाम के टीवी चैनल द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में सर्वाधिक लोगों ने इस कानून को सबसे हास्यास्पद कानून की संज्ञा दी है। इस सूची में दूसरे नंबर पर वह कानून है, जिसमें कहा गया है कि यदि लिफाफे पर राजा की तस्वीर वाले डाक टिकट को इस तरह लगा दिया जाए कि राजा का सिर उल्टा हो जाए तो वह देशद्रोह माना जाएगा। इस कड़ी में तीसरा स्थान लीवरपुल के उस कानून को हासिल हुआ है जिसके तहत महिलाओं पर 'टापलेस' यानी ऊपर बिना कुछ पहने लोगों के सामने जाने के लिए उनके किसी उष्णदेशीय मछली स्टोर में काम करने की शर्त लगाई गई है।
एक और बेतुका कानून कहता है कि कोई भी व्हेल या बड़ी मछली ब्रिटेन के तट पर पाई जाती है तो उस पर राजा का अधिकार होगा। जनता की राय के आधार पर इस कानून को सबसे बेतुके कानूनों की सूची में सातवां स्थान मिला है।
जनमत सर्वेक्षण में चैनल ने सबसे बकवास अंतरराष्ट्रीय कानून के बारे में भी लोगों की राय मांगी थी। इसमें ओहियो के उस कानून को सर्वाधिक मत मिले, जिसके तहत वहां के निवासियों पर मछली की शराब पीकर नशे में आ जाने पर रोक है।