ब्रिस्टल पालिन
अमेरिका में वाइस प्रेज़िडंट पोस्ट की उम्मीदवार सारा पालिन की 17 साल की बेटी ब्रिस्टल पालिन के बिन ब्याहे प्रेगनंट होने की ख़बर से शुरू में हम चौंके थे। लेकिन, इतिहास पर नज़र डालें तो हम यह पाएंगे कि बड़े नेताओं की बेटियां स्कैंडल्स की वजह से पहले भी सुर्खियों में रही हैं। फिर चाहे बात अमेरिका के पूर्व प्रेज़िडंट रोनाल्ड रीगन की बेटी पैटी डेविस की हो या अमेरिकी उपराष्ट्रपति डिक चेनी की बेटी मेरी चेनी की। अब इसका दोष चाहे पावरफुल लीडर्स की अपने काम में मशरूफियत के मत्थे मढ़ें, लेकिन लीडर्स अपने बच्चों को ज़्यादा समय नहीं दे पाते हैं, जिसके चलते उनके बच्चों का स्कैंडल्स में आना कतई आश्चर्यजनक नहीं लगता.
जेना बुश
पैटी डेविस

अमेरिका के पूर्व प्रेज़िडंट रोनाल्ड रीगन की बेटी पैटी डेविस ने 1994 में प्लेबॉय के जुलाई अंक के कवर पर न्यूड पोज़ देकर तहलका मचा दिया था। रोनाल्ड रीगन का परिवार अमेरिका में काफी कंजर्वेटिव माना जाता है। लेकिन डेविस की प्लेबॉय इमिज ने उनके परिवार की छवि को काफी धक्का पहुंचाया था।
अलेक्जेंड्रा केरी

2004 में केन्स फिल्म फेस्टिवल में जब अमेरिका के सिनेटर जॉन केरी की बेटी अलेक्जेंड्रा केरी ने एंट्री मारी तो अच्छे-अच्छों के होश उड़ गए। केरी ने उस समय बिल्कुल आर-पार देखी जा सकने वाली ड्रेस पहनी थी
मेरी चेनी

This entry was posted
on 2:32 PM
.
You can leave a response
and follow any responses to this entry through the
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
.