मुंबई :मुंबई में मुकेश अंबानी के आलीशान घर की खबर के बाद अब महान इंडियन क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के घर की भी खबर है। सचिन जल्द ही बांद्रा में ला मेर अपार्टमंट्स के अपने फ्लैट छोड़कर अपने सपनों के घर में जाने की तमन्ना रखते हैं। इस घर को बनाने के लिए उनकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।
एक साल पहले सचिन तेंडुलकर ने मुंबई के बांद्रा इलाके में 8 हजार 998 स्क्वायर फीट का प्लॉट खरीदा था। अब सचिन ने आखिरकार उसी प्लॉट पर अपने सपनों का घर बनाने का फैसला किया है। सचिन की शख्सियत और उनके करियर की तरह उनका यह घर भी आलीशान होगा। सचिन के 4 मंजिल के इस घर में एक काफी बड़ी पार्किन्ग होगी, बड़े-बड़े गेस्ट रूम होंगे और टॉप फ्लोर पर एक स्विमिंग पूल होगा। सचिन ने अपने इस घर का प्लान बृहनमुंबई म्यूनिसिपल कॉर्परेशन (बीएमसी) में अप्रूवल के लिए सबमिट कर दिया है। बीएमसी के एक अधिकारी के मुताबिक, 'इस बंगले में 10 कमरे होंगे। हर फ्लोर का एरिया 1710 स्क्वायर फीट से लेकर 2060 स्क्वायर फीट के बीच होगा।' सचिन तेंडुलकर के इस सपनों के घर के ग्राउंड फ्लोर पर 3 कमरे होंगे साथ ही पार्किन्ग भी होगी। फर्स्ट फ्लोर पर दो बड़े गेस्ट रूम्स होंगे। मास्टर बेडरूम और बच्चों के कमरे दूसरे और तीसरे फ्लोर पर होंगे जबकि चौथे फ्लोर पर एक स्विमिंग पूल बनाने की योजना है। बीएमसी के अधिकारी के मुताबिक सचिन को इस घर के लिए कोस्टल रेग्युलेशन ज़ोन की अथॉरिटी से पहले ही क्लिअरंस मिल गया है। फिलहाल सचिन के इस प्लॉट पर एक पुराना बंगला बना हुआ है। यह बंगला 1920 के दशक में बनवाया गया था। इस बंगले का मालिकाना हक एक पारसी फैमिली के पास था। इस बंगले के पड़ोस में रहने वालों के मुताबिक इस बंगले में पहले कई बॉलिवुड हस्तियां रह चुकी हैं। साहिर लुधियानवी, मजरूह सुल्तानपुरी, सुनील दत्त, संजय दत्त, प्रिया दत्त, नौशाद अली, दिलीप कुमार, राजेश खन्ना और रेखा इस बंगले में रह चुके हैं। सचिन ने 2007 में यह बंगला खरीदा था। सचिन ने इस घर की डिज़ाइनिंग की ज़िम्मेदारी आर्किटेक्ट प्रकाश सप्रे को दी है। एक बार बीएमसी से क्लिअरंस मिलने के बाद सचिन के न्यारे बंगले का कंस्ट्रक्शन शुरू हो जाएगा। इस बंगले में शिफ्ट होते ही सचिन को पड़ोसी के रूप में बॉलिवुड के दिग्गज ऐक्टर नसीरुद्दीन शाह मिलेंगे। हो सकता है कि अभिषेक और ऐश्वर्या भी सचिन के पड़ोसी बन जाएं क्योंकि उसी इलाके में इस बच्चन फैमिली ने भी प्लॉट खरीदा है। फिलहाल सचिन बांद्रा (वेस्ट) के ला मेर अपार्टमंट्स के एक 3 बेडरूम के फ्लैट में रह रहे हैं।
This entry was posted
on 4:59 PM
.
You can leave a response
and follow any responses to this entry through the
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
.