बोइंग में डायरेक्टर बनीं स्वाति रंगाचारी  

Posted by: Arun



नई दिल्लीविश्व की अग्रणी विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने स्वाति रंगाचारी को भारत में अपना डायरेक्टर [कारपोरेट कम्युनिकेशंस] नियुक्त किया है। रंगाचारी इससे पहले टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स इंडिया में कम्युनिकेशन प्रोग्राम का प्रबंधन संभाल चुकी हैं। वह अदिति एवं तलिस्मा जैसी टेक्नोलाजी कंपनियों में भी महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं। इससे पहले स्वाति प्रसिद्ध विज्ञापन एजेंसी एडमास में वरिष्ठ पद पर भी रह चुकी हैं।

स्वाति ने फोर स्कूल आफ मैनेजमेंट, दिल्ली से इंटरनेशनल मैनेजमेंट, आईसीएचईसी ब्रुसेल्स से पीजी और पूना यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री हासिल की है। बोइंग विश्व में कामर्शियल और सैन्य विमानों की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी है। शिकागो स्थित इस कंपनी के कर्मचारियों की संख्या एक लाख 60 हजार हैं।

कंपनी के लिए भारत सिविल एविएशन का प्रमुख बाजार है। कंपनी की डिफेंस यूनिट ने भारत में प्रवेश किया है और उसकी देश के रक्षा प्रोजेक्टों में तगड़ी दिलचस्पी है। कंपनी ने अगले 10 वर्षो में 20 अरब डालर के भारतीय रक्षा प्रोजेक्ट हाथ में लेने का लक्ष्य रखा है।

This entry was posted on 9:35 AM . You can leave a response and follow any responses to this entry through the Subscribe to: Post Comments (Atom) .

0 comments

Post a Comment