ऐसे चला सब पर 9 का जादू
क्या कभी आपने सोचा है कि 600 रुपये की शर्ट पर 599 रुपये का टैग लगाने का आइडिया दुकानदारों के पास कैसे आया। कंस्यूमर को लुभाने वाली इस तरकीब का पता वैज्ञानिकों की एक रिसर्च में लगाया गया था।
इस रिसर्च में यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न ब्रिटैनी के रिसर्चरों ने पश्चिमी फ्रांस के लोरियंट शहर के एक रेस्टोरंट में फील्ड स्टडी करवाई। स्टडी के दौरान रेस्टारंट के दूसरे सबसे पसंदीदा पिजा के रेट के आखिर में जीरो हटाकर 9 कर दिया गया। बाकी डिशों के दाम जीरो पर खत्म हो रहे थे। दो हफ्ते बाद देखा गया कि कस्टमर उस पिजा को ज्यादा पसंद कर रहे थे जिसकी कीमत 9 अंक से खत्म हो रही थी। बस, एक पॉइंट की कमी ने डिश को सबका फेवरेट बना दिया।
G का उच्चारण कहां ग और कहां ज?
गंगा को अंग्रेजी में कहते हैं Ganges, यह तो आप जानते ही होंगे। मगर क्या कभी आपने इस शब्द में डुबकी लगाकर यह पता करने की कोशिश की है कि उसको गैंजिज़ क्यों बोलते हैं , गैंगिज़ क्यों नहीं ! यदि हां तो आपको g के अलग-अलग उच्चारणों का क्लू मिल गया होगा। अगर नहीं तो आज मेरे साथ मिलकर गोता लगाएं।
G के मामले में भी उच्चारण का फ़ॉर्म्युला लगभग वही है जो C के मामले में है ( C का उच्चारण कहां होगा क और कहां स? ) - यानी a, o और u से पहले g हो तो उच्चारण हार्ड यानी ग होगा और e, i और y से पहले g हो तो उच्चारण सॉफ्ट यानी ज होगा। Ganges में पहले g के बाद a है इसलिए उसका उच्चारण गंगा वाला ग होगा लेकिन बाद वाले g के बाद e है , इसलिए उसका उच्चारण जमुना वाला ज होगा।
इसी तरह के कुछ उदाहरण देखिए जिनमें g दो बार आया है और फॉर्म्युले के मुताबिक दोनों का उच्चारण अलग-अलग है। ( gadget (गैजिट) , engage (इंगेज) , gorgeous (गॉर्जस) और gigantic (जाइगैंटिक)। इसी तरह oblige में g का उच्चारण ज है लेकिन obligation में ग हो जाता है।
काश कि सभी मामलों में ऐसा ही होता। लेकिन ऐसा है नहीं। a, o और u से पहले g हो तो बोलें ग का फंडा तो फिर भी सही है मगर e, i और y से पहले g हमेशा ज नहीं होता । अपवाद भी इतने ज्यादा हैं कि कई बार सोचना पड़ता है कि इसे फ़ॉर्म्युला कहा भी जाए या नहीं। जैसे gear, get, geyser, gift, girl, give - इन सबमें g के बाद e या i है मगर उच्चारण ग है । लेकिन हम बावजूद इसके इस फॉर्म्युले पर अड़े रहेंगे क्योंकि शुरुआती g के मामले में भले ही यहां नियम टूटता दिखाई दे रहा हो मगर g जब शब्द के बीच में हो तो यह फ़ॉर्म्युला ज़्यादातर मामलों में कारगर है। मसलन angel (एंजल) , agent (एजंट) , oxygen (ऑक्सिजन) , urgent (अरजंट) , virgin (वर्जिन) , engine (एंजिन) , digit (डिजिट) , magic (मैजिक) आदि।
बागी शब्द इसमें भी हैं जैसे target और begin या फिर er वाले मामले में जैसे hunger, finger, danger आदि।
g के मामले में कुछ चीज़ें तय हैं जैसे g शब्द के अंत में हो तो हमेशा ग ही होता है। इसी तरह शब्द के अंत में ge हो तो उसका उच्चारण ज ही होता है।
gy मामले में तो स्थिति एकदम साफ है चाहे वह शुरू में हो या आखिर में - जैसे gymnasium (जिम्नेज़िअम) , gypsum (जिप्सम) , gymnastics (जिम्नैस्टिक्स) , biology (बाइऑलजी) आदि एक gynae और इससे बननेवाले शब्दों को छोड़कर।
This entry was posted
on 12:35 PM
.
You can leave a response
and follow any responses to this entry through the
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
.