वड़ोदराः आईपीएल टूर्नामेंट में अपने आसमान छूते छक्कों से राजस्थान रॉयल्स को खिताब जिताने वाले यूसुफ पठान और अपनी शानदार इनस्विंगर से किंग्स इलेवन को सेमीफाइनल तक पहुंचाने वाले इरफान पठान का पता जल्द ही बदलने वाला है ! जी हां , दोनों अपने लिए एक शानदार बंगला बनाने जा रहे हैं। बंगला भी ऐसा वैसा नहीं पूरे ढाई करोड़ का। पठान बंधुओं का यह नया आशियाना वड़ोदरा के टंडाल्जा में होगा। करीब 1500 स्क्वायर फीट में फैले पांच बेडरूम और हरे-भरे लॉन वाले इस बंगले का नक्शा बनकर तैयार है। पठान बंधुओं के इस बंगले में जिम और स्विमिंग पूल तो होगा ही , पार्किंग के लिए भी अच्छी-खासी स्पेस होगी।
आईपीएल टूर्नामेंट खत्म होने के बाद आराम फरमा रहे इरफान और यूसुफ हालांकि अपने इस नए आशियाने के बारे में कुछ नहीं बोले, लेकिन उनके पिता महमूद खान ने इसकी तस्दीक की, ' हमें थोड़ी ज्यादा जगह वाले एक घर की तलाश थी। इरफान और यूसुफ का निकाह होगा , तो परिवार थोड़ा बड़ा हो जाएगा। फिर थोड़ा ज्यादा जगह की जरूरत होगी। इसलिए हमने नया घर बनाने का फैसला किया। '
पठान बंधुओं का यह नया बंगलाउनके चार कमरे वाले पुराने घर सेकुछ ही दूरी पर होगा। गौरतलब हैकि इरफान पठान ने यह मकानतीन साल पहले इंडियन टीम मेंसिलेक्सन के बाद खरीदा था।इससे पहले वे मांडवी में मस्जिदके पीछे एक कमरे के छोटे से घर में रहा करते थे।
This entry was posted
on 1:58 PM
.
You can leave a response
and follow any responses to this entry through the
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
.