A picture taken by a spacecraft, of the Earth and its moon from 31 million miles away, making an alien's-eye view of our world. (Reuters Photo)
A spacecraft sent on a mission to inspect comets has filmed the Earth and its Moon from 50 million kilometres away, making an alien's-eye view of our world.
The two brief sequences show the Moon passing in front of the Earth as it orbits.
"Making a video of Earth from so far away helps the search for other life-bearing planets in the universe by giving insights into how a distant, Earth-like alien world would appear to us," said University of Maryland astronomer Michael A'Hearn, who leads the project using Nasa's Deep Impact spacecraft.
"Our video shows some specific features that are important for observations of Earth-like planets orbiting other stars," added Drake Deming of Nasa's Goddard Space Flight Center in Greenbelt, Maryland.
"A ‘sun glint' can be seen in the movie, caused by light reflected from Earth's oceans, and similar glints to be observed from extrasolar planets could indicate alien oceans,' Deming added."Also, we used infrared light instead of
the normal red light to make the color composite images, and that makes the land masses much more visible."
That's because plants and some microbes reflect near-infrared light - apparently because absorbing it would cause them to overheat during photosynthesis - and that causes land masses to appear bright at these
wavelengths.
"To image Earth in a similar fashion, an alien civilization would need technology far beyond what Earthlings can even dream of building," added Sara Seager, a planetary theorist at the Massachusetts Institute of Technology in Cambridge
धरती पर कई बार आ चुके हैं एलियंस
अब तक हम अपनी धरती पर किसी विचित्र प्राणी के आने के किस्से सुनते आए हैं, लेकिन अमेरिकी स्पेस एजंसी नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री और मून वॉकर डॉक्टर एडगर मिशेल ने दावा किया है कि एलियंस का अस्तित्व है और वे कई बार पृथ्वी पर आ चुके हैं। मगर, पिछले छह दशकों से विभिन्न सरकारें इस तथ्य को छिपाती रही हैं।
डॉ. मिशेल (77) ने एक रेडियो इंटरव्यू में कहा कि एलियंस के संपर्क में आने वाले नासा के सूत्रों ने उनकी शारीरिक बनावट का जिक्र किया है। उनके मुताबिक, एलियंस छोटी कद काठी वाले प्राणी हैं जो हमें बिल्कुल अजूबे लगते हैं। उनकी लंबाई कम होती है और आंखें बड़ी होती हैं। उनका सिर भी अपेक्षाकृत काफी बड़ा होता है। उन्होंने यह भी दावा किया कि हमारी टेक्नॉलजी उनकी तरह ज्यादा विकसित नहीं है। अगर वे हमारे विरोधी होते, तो अब तक हमारा सफाया हो जाता।
डॉ. मिशेल और 'अपोलो 14 मिशन' के कमांडर एलन शेपर्ड के नाम चांद पर सबसे अधिक समय (9 घंटे 17 मिनट) तक चलने का रेकॉर्ड दर्ज है। बहरहाल, मिशेल ने कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि एलियंस के धरती पर आने के बारे में मुझे जानकारी मिली और यह एक हकीकत है।
इस घटना पर पिछले 60 से कई सरकारें परदा डाल रही हैं, लेकिन यह बात राज न रह सकी और हममें से कुछ लोगों को एलियंस के बारे में जानने का सुअवसर प्राप्त हुआ। मैं सेना और खुफिया सर्किल में रहा हूं जो यह जानती है कि आम धारणा क्या है। लोग भी इस बात को मानते हैं कि एलियंस हमारी धरती पर आए थे और मैं भी यह मानता हूं। इस बारे में अखबारों में खबरें भी प्रकाशित हो चुकी हैं।
इंटरव्यू लेने वाले निक मारगेरिसन को उन्होंने बताया कि इस मामले पर से परदा उठाने की यह शुरुआत है। कई संगठन भी इस दिशा में प्रयासरत हैं। डॉ. मिशेल के इस दावे से मारगेरिसन हैरान थे। उन्होंने कहा कि इस बात पर मिशेल वाकई बहुत गंभीर थे कि एलियंस हैं और इसमें कोई दो राय नहीं है।
नासा के अधिकारियों ने मिशेल के इस दावे को तवज्जो नहीं दी। एक बयान जारी कर नासा के प्रवक्ता ने कहा कि नासा एलियंस की निशानदेही नहीं करता है। हमारी धरती अथवा यूनिवर्स में कहीं भी एलियंस लाइफ के बारे में कुछ भी छिपाने में स्पेस एजेंसी शामिल नहीं है। डॉ. मिशेल एक महान अमेरिकी हैं, लेकिन इस मुद्दे पर हम उनके विचारों से सहमत नहीं हैं।
This entry was posted
on 12:15 PM
.
You can leave a response
and follow any responses to this entry through the
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
.